सस्ती सोलर पावर खरीद, नेडा ने 690 करोड़ रूपये बचाए
लखनऊ। 33 पैसा सस्ती सोलर बिजली खरीदकर उ.प्र. नेडा ने 690 करोड़ रूपये की बचत कराई। यह बचत आगामी 25 वर्षो में पावर क्रय करने में पावर कारपोरेषन एवं सरकार की होगी। यह जानकारी देते हुये प्रदेश के अतिरिक्त ऊर्जा संसाधन मंत्री बृजेेश पाठक ने कहा कि प्रबन्धन द्वारा 1000 मेगावाट की जगह 500-500 मेगावाट सोलर बिजली खरीद की बिड की। जिससे यह बचत सम्भव हुयी है। उन्होंने बताया कि