सहकारिता कर्मचारी 18 दिन की हड़ताल के बाद काम पर लौटे
(जीएनएस)13 मार्च, कानड़। मध्यप्रदेश सहकारिता कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सहकारी समितियों के कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर 22 फरवरी से चले गए थे। सोमवार को जब कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हुई तो किसान भावांतर पंजीयन के लिए उमड़े। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कानड़ प्रबंधक दौलतसिंह राठौड़ ने बताया कि हड़ताल के कारण साख समितियों का वसूली का कार्य ठप्प हो गया था, वहीं किसान पंजीयन के लिए परेशान हो रहे