सहयोगियों से तालमेल में RJD को खल सकती है लालू की कमी
(जी.एन.एस) ता 25 नई दिल्ली चारा घोटाला के दूसरे केस में लालू प्रसाद के दोषी साबित होने से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकजुटता में मजबूत तरीके से अपना दावा रखना मुश्किल हो सकता है। लालू पहले ही तेजस्वी प्रसाद यादव को RJD के भीतर अपना उत्तराधिकारी बना चुके हैं, लेकिन इस युवा नेता को उस काबिलियत और अनुभव को हासिल करने में शायद अभी