सहरसा-अम्बाला के बीच जन साधारण विशेष रेलगाड़ी का संचालन होगा
रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे सरहिंद-सहरसा-अम्बाला के बीच 16 अनारक्षित डिब्बों वाली जन साधारण स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04912/04911 का संचालन निम्नानुसार करेगी। रेलगाड़ी संख्या 04912 सरहिंद-सहरसा जन साधारण स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 10.10.2017 से लेकर 07.11.2017 तक सरहिंद से सांय 05.05 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 09.00 बजे सहरसा पहुँचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी राजपुरा, अम्बाला छावनी, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, नरेला, दिल्ली जं., कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, पटना, बरौनी, बेगुसराय तथा खगडि़यां स्टेशनों पर रूकेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या