सहारनपुर:झमाझम बरसात ने खोली निगम की पोल,मलिन बस्तियों समेत अनेक पॉश कॉलोनियों में जल भराव
(जीएनएस) सहारनपुर। मानसून की पहली बरसात ने जहां निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी वही भीषण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली। झमाझम बरसात से कलेक्ट्रट परिसर, मलिन बस्तियों समेत पॉश कॉलोनियों में जलभराव देखने को मिला। शहर के बंद पड़े नालों में मौजूद गन्दगी बरसाती पानी के साथ गली-मौहल्लों में फैल गयी। तेज बरसात के कारण कई मकानों के अंदर भी गंदगी समेत बरसाती पानी