सहारा के प्लाजा होटल को मिला खरीदार, 60 करोड़ डॉलर में बिका
(जी.एन.एस) ता.04 न्यूयॉर्क सहारा समूह को न्यूयॉर्क स्थित द प्लाजा होटल के लिए खरीदार मिल गया है। कतर सरकार के स्वामित्व वाले कोष कतारा होल्डिंग्स ने करीब 60 करोड़ डॉलर में इस होटल का अधिग्रहण किया है जिसमें सहारा समूह की बहुलांश हिस्सेदारी है। खबरों के अनुसार कतारा होल्डिंग्स ने होटल का पूरा स्वामित्व अपने हाथ में ले लिया है। इसमें सहारा इंडिया परिवार की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी भी शामिल