सांसद औजला ने ट्रेनों में की चैकिंग, स्टेशन मास्टर को सोते हुए पकड़ा
(जी.एन.एस) ता. 19 अमृतसर आमतौर पर जनता को यही शिकायत रहती है कि चुनाव जीतने के बाद नेता जनता से जुड़े मुद्दों को भूल जाते हैं और दोबारा उन्हें सब तब याद आता है जब चुनाव होता है परंतु गुरु की नगरी से कांग्रेसी सांसद गुरजीत सिंह औजला तड़के सुबह 3.30 बजे अचानक रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने गए जहां पर उन्होंने प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर खड़ी सचखंड एक्सप्रैस व