सांसद डा. गांधी की पत्नी ने कैशियर के खिलाफ करवाया हेराफेरी का केस दर्ज
(जी.एन.एस) ता. 24 पटियाला पटियाला के सांसद डा. धर्मवीर गांधी की पत्नी जगदम्बा कौशल ने अपने पति डा. गांधी के अस्पताल में बतौर कैशियर काम करने वाली दीपमाला निवासी प्रताप नगर पटियाला के खिलाफ हेराफेरी का केस दर्ज करवाया है। डा. गांधी की पत्नी के अनुसार दीपमाला उसके पति के अस्पताल में बतौर कैशियर काम करती थी। आडिट करने के बाद पता लगा कि दीपमाला ने कुल 36 लाख 55