साइको किलर: खुद को सुप्रीम और कहता था मेरी जुबान से निकला शब्द कानून बन जाता है
(जी.एन.एस) ता. 03 नई दिल्ली छह निर्दोष लोगों की हत्या करने के आरोपी नरेश धनखड़ हमेशा अपने आपको सुप्रीम समझता था। कृषि विभाग में तैनाती के दौरान वह कर्मचारियों ही नहीं, आला अफसरों से यही कहता था कि उसकी जुबान से निकला हर शब्द कानून बन जाता है। फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाले नरेश धनखड़ के अव्यावहारिक व्यवहार के कारण सभी उससे दूरी बनाकर रखते थे। कृषि विभाग में साथी कर्मचारियों