साई केंद्र में तीरंदाज की गर्दन के आर-पार गया तीर, अब खतरे से बाहर
(जी.एन.एस) ता. 31 कोलकाता भारतीय खेल प्राधिकरण (बोलपुर) की एक 14 वर्षीय तीरंदाज बाल बाल बच गई क्योंकि सुबह अभ्यास सत्र के दौरान एक तीर उनके गर्दन के दाएं हिस्से के पास से आर-पार निकल गया था. साई के क्षेत्रीय निदेशक एमएस गोइंडी ने इसे ‘दुर्घटना’ करार दिया और कहा कि तीरंदाज फाजिला खातून के गर्दन के पास से तीर आर-पार निकल गया और वह खतरे से बाहर हैं. उनका