साक्षी मलिक का बयान: क्रिकेट के मुकाबले रेसलिंग में है बहुत कम पैसा
(जी.एन.एस) ता. 04 हाथरस रिओ ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को क्रिकेट के मुकाबले रेसलिंग में कम पैसा होने की टीस है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के मुकाबले उनके खेल में बहुत कम पैसा है। जबकि रेसलिंग में सबसे ज्यादा मेहनत लगती है। दरअसल साक्षी हाथरस में श्री दाऊजी माहराज के मेले में आयोजित दंगल में आई थी। साक्षी ने इस दौरान प्रेस वार्ता में कहा कि