साढ़े 6 करोड़ की हैरोइन सहित 2 गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता.09 तरनतारन तरनतारन पुलिस ने हैरोइन सहित 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार झबाल पुलिस ने गत रात दोदो पुल से बिना नंबर के मोटरसाइकिल सवारों की तलाशी लेकर उनसे हैरोइन बरामद की। उक्त हैरोइन की कीमत साढ़े 6 करोड़ बताई जा रही है। पकड़े गए व्यक्तियों में से 1 जम्मू कश्मीर का निवासी है।