सातवें व अंतिम दिवस पर पुलिस चौकी , सामुदायिक केंद्र व प्राथमिक विद्यालय में चला वृक्षारोपण अभियान
रामनगर ।युवा समाजसेवी कुँवर मोनू भास्कर ने इक्कीस सौ पौधे वितरित किए। इनके द्वारा एक सप्ताह में 2001 पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया था जिसका आज अंतिम दिवस था। ग्रामसभा लोधौरा के लोधौरा ग्राम में वृक्षारोपण कर ग्रामवासियों में वृक्ष वितरित किए ।उसके उपरांत लोधौरा ग्राम सभा के अंतर्गत पुलिस चौकी महादेवा में आम का सामुदायिक केंद्र महादेवा में नीम का व प्राथमिक विद्यालय महादेवा में नीम के पौधे