सात दशक से त्याग रखा था अन्न जल, 88 साल की उम्र में लिया अंतिम सांस
(जी.एन.एस) ता. 26 अहमदाबाद करीब 76 साल से अन्न जल त्यागकर एक तपस्वी का जीवन बिता रही चुंदडी वालेे माताजी ने बीती रात अपने गांव चराडा में अंतिम सांस ली। उनका मूल नाम प्रहलाद जानी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बाला साहब ठाकरे जैसी हस्तियां उनकी प्रशंसक रही हैं। कई दशकों से अन्न जल त्यागकर वे विज्ञान जगत के लिए भी एक चुनौती बन गए। पालनपुर अंबामाताजी मंदिर के पास गब्बर