सात भारतीय अगवा का मामला : सरकार जल्द से जल्द कदम उठाये
भारत के मित्र राष्ट्र अफगानिस्तान में बिजली सयंत्र में काम करने वाले सात भारतीय इंजीनियरों को अगवा करने की घटना निंदनीय है। यह भारतीय इंजिनियर अफगानिस्तान के नवनिर्माण में काम कर रहे है। इससे पहले करीब ४ साल पहले आतंकग्रस्त इराक में ४० भारतीय श्रमिको को आइएस नामन आतंकी संगठन ने अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी। हालांकि एक भारतीय श्रमिक अपने को बांग्लादेशी मुस्लिम कह कर वहां से