सात वर्षीय अक्षय के तबला वादन का हर कोई हुआ कायल
(जी.एन.एस) ता. 13 चमोली होनहार बीरवान के होते चिकने पात…, यह कहावत सात वर्षीय अक्षय कुमार पर सटीक बैठती है। घाट विकासखंड के कुमजुग गांव निवासी दर्जी का बेटा अक्षय इतनी कम उम्र में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। रामलीला हो या कोई अन्य आयोजन अपने पिता के साथ तबले पर अक्षय के हाथ ऐसे चलते हैं कि हर कोई उसकी इस प्रतिभा का कायल हो जाता