सात साल पहले मनीला गए पंजाब के युवक की हत्या
(जी.एन.एस) ता. 16 मानसा रोजगार की तलाश के लिए सात साल पहले विदेश गए यहां एक युवक की हत्या हो गई है। युवक की फिलीपिंस की राजधानी मनीला में लुटेरों ने हत्या कर दी। उसका वहीं अंतिम संस्कार कर दिया गया है। लुटेरों ने उसकी रकम छीन ली और फिर उसे मार डाला। बूटा सिंह नामक इस युवक ने फिलीपिंस की युवती से वहां शादी भी कर ली थी और