साथी ही निकले प्रॉपर्टी डीलर के हत्यारे
जी.एन.एस.) ता. 12 कानपुर। चकेरी में दो दिन से लापता प्रॉपर्टी डीलर की शव बोरे में उसके साथी के घर मिला। तेज दुर्गध आने पर किराएदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला सामने आया। पुलिस प्रापर्टी व लेनदेन के बिंदु पर जांच कर रही है। मुख्य आरोपित की पत्नी और मा समेत पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है। ओमपुरवा निवासी प्रॉपर्टी डीलर जगदम्बा सिंह की