सादुलशहर में आसमानी बिजली गिरने से खेत में लगी आग
सादुलशहर(G.N.S)। शहर के गांव 13 KRW गाँव में बीती रात आसमानी बिजली गिरने से खेत में आग लग गई। नगर पालिका की दमकल के आग पर काबू पाने से बङा हादसा होने से टल गया। हादसे की सूचना मिलने पर तहसीलदार हरीश टाक मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग शीशम के पेड़ों सहित खेत में भी लग गयी। गनीमत रही कि तेज हवाएं नहीं चलने से आसपास के खेतो