साबरी ब्रदर्स’ के कव्वाल फरीद साबरी ने दुनिया को कहा अलविदा, निमोनिया (फेफड़ों में संक्रमण) बिगड़ने से हुई मौत
जयपुर (G.N.S)। साबरी ब्रदर्स’ के नाम से देश और दुनिया में पहचान बनाने वाली जोड़ी के कव्वाल फरीद साबरी बुधवार को दुनिया से अलविदा हो गए। उनको मंगलवार देर रात तबीयत खराब होने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आज दोपहर उन्हें घाटगेट के मिस्कीन शाह कब्रिस्तान में सुपुर्द ए ख़ाक किया गया। फरीद साबरी जयपुर के रामगंज इलाके में चौकड़ी गंगापोल में परिवार के साथ