सामने आई ‘लैंड जिहाद’ की सच्चाई, तो यह थी घर बेचने की वजह
(जी.एन.एस) ता. 22 मेरठ कुछ दिनों से लव जिहाद के बाद लैंड जिहाद का मामला सुर्खियों बटोर रहा है। वहीं लैंड जिहाद के सुर्खियों में आते ही हिंदू सगठन ने इस मामले को मुद्दा बना लिया। विश्व हिंदू परिषद् (विहिप) ने तो आंदोलन तक की धमकी दे डाली है। विहिप का मानना है कि एक वर्ग विशेष के लोग ‘लैंड जिहाद’ को एक साजिश के तहत बढ़ावा दे रहे हैं।