सारागढ़ी शहीदों को नमन कर बोले सिद्धू, शहीद स्थली को बनाया जाएगा यादगार
(जी.एन.एस) ता 12 फिरोजपुरः 12 सितंबर 1897 को भारतीय सेना के वीरों ने ऐसी वीरता और शौर्य का प्रदर्शन किया था कि ये जंग इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए सुनहरे अक्षरों में लिख दी गई। ये जंग सारागढ़ी की जंग थी,जिसमें ब्रिटिश सेना की 36वीं रेजीमेंट, जो अब सिख रेजीमेंट के नाम से जानी जाती है, उसके 21 सिख सैनिकों ने तकरीबन 10,000 अफगानों के पांव उखाड़ दिए