सार्वजनिक स्थान पर तम्बाकु थूकने पर युवक गिरफ्तार
उदयपुर,(G.N.S)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के तहत सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर लगायी रोक के बाद भी लोग आदत से बाज नहीं आ रहे हैं, तो सोमवार को हाथीपोल पुलिस ने लखावली सुखेर निवासी पृथ्वीराज पुत्र भेरुलाल को सार्वजनिक स्थान पर तंबाकू थूकने के आरोप में गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया कि पृथ्वीराज महाराणा भुपाल राजकीय चिकित्सालय उदयपुर में पन्नाधाय हॉस्पीटल के सामने ब्लड बैंक के बाहर मैन गेट