सालाना 6300 करोड़ हैरोइन और चिट्टे के नशे पर लुटा देते हैं पंजाब के नशेड़ी युवा
(जी.एन.एस) ता. 02 जालंधर 80 के दौर में आतंकवाद के बाद पंजाब में ड्रग्स का काला कारोबार दूसरा बड़ा घाव है जो भरने का नाम नहीं ले रहा है। आतंकवाद से तो पंजाब किसी तरह बाहर आ गया लेकिन अब नशाखोरी इसे नासूर बनकर खोखला कर रही है। एक सर्वेक्षण के आंकड़ों का यदि हिसाब लगाएं तो पता चलता है कि पंजाब में नशे की गिरफ्त में फंसे युवा एक