साल 2019: वतन के लिए शहीद हुए पंजाब के महान सूरमे
(जी.एन.एस) ता. 30 जालंधर पंजाब की धरती फसलों के साथ शूरवीर योद्धा भी पैदा करती है। इस धरती पर रह रहे कई महान योद्धाओं ने देश की खातिर अपनी जानें कुर्बान कर दीं। 2019 जहां मीठी-कड़वी यादें छोड़ कर जा रहा है, वहीं पंजाब के कई जवान भी शहीद होकर अमर हो गए हैं। आज हम आपको उन महान शूरवीरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने साल 2019