सावरकर पर जब तक राहुल माफी न मांगें, तब तक लोगों को इनका बॉयकाट करना चाहिए: विज
(जी.एन.एस) ता. 17 चंडीगढ़ हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सावरकर पर राहुल के बयानों पर विज ने कहा कि जनता को राहुल को माफ नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर को लेकर जब तक राहुल गांधी व कांग्रेस माफी न मांगे तब तक लोगों को इनका बॉयकॉट करना चाहिए। सेल्यूलर जेल में सावरकर रहे, गांधी खानदान के किसी व्यक्ति ने अंग्रेजों का डंडा तक नहीं खाया, यह