साहब अंग्रेजी पढ़ा दूंगा, मैथ्स की स्पेलिंग क्या है, जवाब- एमएएक्स
(जी.एन.एस) ता. 22 उज्जैन सर बतौर अतिथि शिक्षक मुझे पोस्टिंग दे दो। पीजी हूं अंग्रेजी पढ़ा दूंगा।अच्छा, जरा मैथ्स की स्पेलिंग बताना। सर एमएएक्स। दरअसल जिला शिक्षा उपसंचालक संजय गोयल के दफ्तर में तीन युवक खड़े थे। एक संस्कृत, दूसरा रसायन और तीसरा पॉलीटिकल साइंस से पोस्ट ग्रेजुएट। इनमें से एक बेहद विनम्रता के साथ शिक्षा उपसंचालक से कहता है सर, रसायन से पीजी हूं, बच्चों को अंग्रेजी पढ़ा दूंगा।