सिंगर कैटी पैरी मंगेतर ऑरलैंडो के साथ हुईं स्पॉट
(जी.एन.एस) ता. 23 लंदनफेमस पॉप सिंगर कैटी पैरी अक्सर अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। प्रेग्नेंट कैटी पैरी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान बेफिख्र हो कर आउटिंग करती हैं, जहां वो मीडिया के कैमरे से बच नहीं पाती। हाल ही में एक्ट्रेस को मंगेतर ऑरलैंडो ब्लूम के साथ लॉस एंजिल्स की सड़कों पर स्पॉट किया गया। इस दौरान 35 की कैटी पेरी कैजुअल अवतार में नजर आईं।