सिंगर सोमदास चैतनूर का 42 की उम्र में निधन
(जी.एन.एस) ता. 01मुंबईमशहूर मलायम गायक सोमदास चैतनूर का रविवार निधन हो गया है। उनका निधन कोल्लम जिले के पारपल्ली सरकारी मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। वह 42 साल के थे। उनके निधन से उनके फैंस और कलाकारों को बड़ा झटका लगा है। सोमदास चैतनूर ने रविवार सुबह तीन बजे अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार रविवार को सुबह 11:30 बजे उनके घर चैतनूर में किया