सिंगापुर की वर्चुअस कंपनी ने 700 करोड़ रुपए में खरीदी रेमंड से 20 एकड़ जमीन
(जी.एन.एस) ता. 09 मुंबई सिंगापुर की कंपनी वर्चुअस रिटेल साउथ एशिया ने 700 करोड़ रुपए में रेमंड से मुंबई में 20 एकड़ जमीन खरीदी है। इस साइट पर रिटेल प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए वर्चुअस रिटेल 1,700 करोड़ रुपए और निवेश करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वर्चुअस रिटेल प्राइवेट इक्विटी फर्म जेन्डर की रिटेल कंपनी है। रेमंड से डील पर वर्चुअस रिटेल के फाउंडर और चेयरमैन सिद