सिएरा लियोन देश में अशांति और अस्थिरता का आलम, सरकार ने कर्फ्यू लगाया
(GNS),27 पश्चिम अफ्रीका का मुल्क है सिएरा लियोन, जहां कल ही से अशांति और अस्थिरता का आलम है. मुल्क की नाजुक हालात को देखते हुए वहां की सरकार ने पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है. ये सब तब हुआ जब राजधानी फ्रीटाउन के सैन्य बैरकों पर बंदूकधारियों ने एकाएक हमला कर दिया. पहले ही से अफ्रीका के कई देश अशांत हैं. सैनिकों के विद्रोह के बाद कई अफ्रीकी