सिख समुदाय ने महापौर का व्यक्त किया आभार
(जी.एन.एस.) ता. 12 कानपुर। सिख वेलफयर सोसइटी व व्यापारी वेलफेयर एसो0 के तत्वाधान में सिख समाज का एक प्रतिनिध मण्डल कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे से मिला तथा परेड चैराहे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर करने व लाजपत नगर पार्क का नाम गुरू गाविन्द सिंह जी के चार साहिबजादो के नाम से करने के लिए गए निर्ण का आभार व्यक्त किया। सिख सोसइटी