सिद्धू परिवार का पदों से इस्तीफा देना अकाली नेताओं को करारा जवाब : सिढ़ाना
(जी.एन.एस) ता. 28 जलालाबाद पिछले चार वर्षों से देश की सत्ता संभाल रही भाजपा की अगुवाई वाली सरकार में आम जनता को सिवाए परेशानी के कुछ नहीं मिला। सरकार ने जनता को उलझाकर अपने स्वार्थों की तरफ ही ध्यान दिया है। जिसकी मिसाल लगातार बढ़ रही पैट्रोल व डीजल की कीमतों से लगाई जा सकती है। उक्त विचार कांग्रेस बुद्धिजीवी सेल के राज्य चेयरमैन अनीश सिढ़ाना ने अपने कार्यालय में