सिनसिनाटी ओपन: गोफिन को हराकर मेदवेदेव ने जीता खिताब
(जी.एन.एस) ता.19सिनसिनाटीपिछले दो टूर्नामेंट में उप विजेता बनकर संतोष करने वाले दानिल मेदवेदेव ने डेविड गोफिन को 7-6 (7/3), 6-4 से हराकर एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। इस नौवीं वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी ने अंतिम गेम में ब्रेक प्वाइंट बचाने के बाद ऐस जमाकर जीत दर्ज की। यह मास्टर्स 1000 में उनका पहला खिताब है। इससे पहले वह वाशिंगटन में निक किर्गियोस और मांट्रियल में राफेल नडाल