सियाचिन में पंजाब के 3 जवान हुए शहीद
(जी.एन.एस) ता. 20 जालंधर सियाचिन गलेशियर में बर्फीले तूफान की वजह से 3 पंजाब रैजीमैंट के 3 जवान शहीद हो गए। इनमें मनिन्द्र सिंह निवासी फतेहगढ़ चूड़ियां, मालेरकोटला का वीरपाल तथा मुकेरियां के गांवा सैंदों का डिंपल शामिल है।उल्लेखनीय है कि सियाचिन में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से 6 जवान शहीद हो गए थे। इनमें से जवान पंजाब से संबंधित है। शहादत की खबर सुनकर शहीदों के परिवारों