सिरफिरे आशिक की करतूत से सभी हैरान, रुककर देख रहे हैं ये होर्डिंग
(जी.एन.एस.) ता 3 कानपुर। शहर में इन दिनों प्यार का इजहार करने वाली एक होर्डिंग चर्चा में है। सड़क से गुजरने वाला हर राहगीर एक बार जरूर वहां रूककर इसे देखता है। दरअसल, यह होर्डिंग किसी सिरफिरे आशिक ने लगवाई है। उसने होर्डिंग के माध्यम से अपने प्यार का इजहार किया है। जिसमें बसंत लव्स निधि लिखा हुआ है। आशिक ने प्रेमिका को प्रपोज करने का यह अनोखा तरीका निकाला