सिरमौर के लापता जवान का 8 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं
(जी.एन.एस) ता. 24 सिरमौर अपने बेटे की सलामती के लिए दुआ मांग रहा यह परिवार उस सेना जवान का है जो सैन्य प्रशिक्षण के दौरान अरुणाचल प्रदेश में लापता हो गया है। जानकारी के मुताबिक सिरमौर के शखोली गांव के रहने वाले भरत सिंह का 17 अक्टूबर को अरुणाचल में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान पांव फिसल गया था जिससे वह नदी में जा गिरे और अभी तक लापता है। भरत