सिविल अस्पताल राँझी को वाटर कूलर प्रदान
जबलपुर, 13 अप्रैल। सिविल अस्पताल रांझी को विधायक श्री अशोक रोहाणी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लॉज नर्मदा जबलपुर संस्था की ओर से वाटर कूलर प्रदान किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि सिविल अस्पताल रांझी की वेबसाईट भी इसी संस्था द्वारा बनवाई गई है। कार्यक्रम में लॉज नर्मदा जबलपुर संस्था के गुठा कृष्णन सेल्वराजन, सुभाष एल सराफ, श्री गुलाटी, श्री रूंगटा, श्री छाबड़ा, श्री रूपराह, डॉ बी