सिस्टम की नाकामी से उत्तराखंड झेल रहा पलायन का दंश
(जी.एन.एस) ता 06 देहरादून उम्र के लिहाज से उत्तराखंड किशोरावस्था से युवावस्था की दहलीज में कदम रखने जा रहा है, लेकिन यह भी हकीकत है कि गुजरे 17 सालों में पलायन के दंश से पार पाने में सरकारें नाकाम ही रही हैं। हालांकि, मौजूदा सरकार ने अब ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग का गठन किया है, मगर इसकी राह में चुनौतियों की भरमार है। वजह यह कि पलायन की मार