सीआईडी के इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स उर्फ दिनेश फड्निस को दिल का दौरा पड़ा
(GNS),03 टेलीविजन का पॉपुलर शो सीआईडी घर-घर में लोगों का पसंदीदा है. सालों से इस शो को लोग बेहद दिलचस्पी के साथ देखते रहे हैं. शो का हर कैरेक्टर लोगों की पसंदीदा लिस्ट में शामिल है. हाल ही में सीआईडी के इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स उर्फ दिनेश फड्निस को लेकर काफी दुखद खबर सामने आई थी. बताया गया था कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसकी वजह से वो अस्पताल में