सीआईडी क्राईम ब्रांच ने 89 किलो डोडा चूरा एवं 01 किलो 240 ग्राम अफीम बरामद की, एक गिरफ्तार
जयपुर (G.N.S)। सीआईडी (काईम ब्रांच) की स्पेशल टीम ने बुधवार को टोंक जिले के लांबाहरिसिंह में कार्रवाई करते हुए 89 किलो डोडा चूरा एवं 01 किलो 240 ग्राम अफीम बरामद की है। इस संबंध में थाना लांबाहरिसिंह पर दो प्रकरण पंजीबद्ध कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है एवं दो अभियुक्तों को नामजद किया गया है। महानिदेशक पुलिस अपराध एमएल लाठर ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध