सीआईडी ने छापा मारकर पकड़ी अवैध व मिलावटी शराब की बड़ी खेप
(जी.एन.एस) ता. 21 भिवानी भिवानी के निनाण गाँव में नियमों को ताक पर रखकर बनाई जा रही अवैध व मिलावटी शराब की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद की है। बताया जा रहा है कि सीआईडी ने छापा मारकर ये शराब पकड़ी है। फिलहासल उच्च अधिकारियों के आने के बाद इस संबंध में जाच शुरू होगी।