सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट 2 बच्चों के साथ नदी में कूदे
जीएनएस,ता 3 फरवरी लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियाव क्षेत्र में सीआरपीएफ का डिप्टी कमांडेंट अपने दो बच्चों के साथ गोमती नदी में कूद गया। पुलिस के अनुसार सीआरपीफ में तैनात डिप्टी कमाण्डेन्ट विशंभर दयाल ने कल रात घरेलू विवाद के चलते घेला पुल के पास से गोमती नदी में अपने दो बेटों के साथ छलांग लगा दी। इस बीच, उसका सात वर्षीय बड़ा बेटा तैरकर बाहर निकल