सीएम ने अनुवादक प्रकाश थपलियाल को किया सम्मानित
(जी.एन.एस) ता. 22 देहरादून सीएम त्रिवेंद्र रावत ने प्रसिद्ध दार्शनिक मैक्समूलर की अंग्रेजी पुस्तक ‘इंडिया: वाट कैन इट टीच अस’ का हिंदी अनुवाद ‘भारत हमें क्या सिखा सकता है’ का विमोचन किया। इस पुस्तक का अनुवाद, लेखक और अनुवादक प्रकाश थपलियाल ने किया है। सीएम ने थपालियाल को सम्मानित भी किया। गुरुवार को न्यू कैंट रोड स्थित जनता मिलन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि