सीएम ने सीबीआई जांच को कह दिया था तो किसके इशारे पर किया गया टॉर्चर
(जी.एन.एस) ता. 01 शिमला आखिर गुड़िया मामला सीबीआई के सुपुर्द करने के एलान के बाद भी पुलिस हिरासत में बंद आरोपियों से सख्ती से क्यों पूछताछ करती रही? क्या सिर्फ पुलिस इन पांच आरोपियों से गुड़िया का गुनाह जबरदस्ती कबूल करवाना चाह रही थी? अगर वह कबूल करवा भी लेते तो सीबीआई जांच में सारे आरोपी बेदाग निकल जाते और अंत में ऐसा हुआ भी। यह जानते हुए भी कि