सीएम सर्वानंद सोनोवाल का दावा: मुंबई से ज्यादा सुरक्षित है असम
(जी.एन.एस) ता. 01 मुंबई असम में निवेशकों को निमंत्रण देने आए मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने दावा किया कि मुंबई से ज्यादा सुरक्षित असम है। पिछले 16 महीने में वहां कोई भी एनकाउंटर नहीं हुआ, किसी भी पुलिसवाले की हत्या नहीं हुई। सोनोवाल ने उद्योगपतियों को निवेश करने तथा बॉलिवुड को असम में शूटिंग के लिए आमंत्रित किया है। असम से आसियान देश करीब है, जहां 80 करोड़ डॉलर का बाजार