सीएम हाउस का फर्जी सीनीयर ऑडिटर बनकर सेवर की पार्षद विमलेश को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार
भरतपुर (G.N.S)। जिले की सेवर पुलिस ने सेवर की पार्षद विमलेश व उसके पति नीरज को सीएम हाउस का फर्जी सीनीयर ऑडिटर बनकर धमकाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सेवर थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस ने ऊंचा गांव निवासी 20 वर्षीय लोकेश पुत्र निरोत्तम को गिरफ्तार किया है। लोकेश ने सीएम हाउस का सीनीयर ऑडिटर मोरध्वज का नाम लेकर मोबाईल नम्बर 9079800035 से पार्षद के वार्ड