सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत 83.31 लाख की राशि से 163 आंगनवाड़ी केंद्रों का उन्नयन होगा
उमरिया। क्षेत्रीय महाप्रबंधक जोहिला क्षेत्र, कैलाश चंद्र साहू, जीएम (ओ) जोहिला क्षेत्र सचिन तानाजी पाटिल और स्टाफ ऑफिसर (सी)/एनओ (सीएसआर) जोहिला क्षेत्र , प्रवीण कुमार के साथ सक्षम अनुमोदन प्रेषित किया। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन को वित्तीय सहायता कार्य के लिए स्वीकृति आदेश सौंपा गया। महिला एवं बाल विकास विभाग उमरिया द्वारा एसईसीएल जोहिला क्षेत्र की सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत 83.31 लाख की राशि से 163 आंगनवाड़ी केंद्रों का उन्नयन