सीडीआर केस: अभिनेत्री उदिता गोस्वामी से पूछताछ
(जी.एन.एस) ता. 26 ठाणे ठाणे पुलिस ने सीडीआर मामले में बुधवार को अभिनेत्री उदिता गोस्वामी से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि उदिता ने शादी से पहले पति मोहित सूरी के सीडीआर निकलवाने के लिए आरोपी वकील रिजवान सिद्दीकी को उनका मोबाइल नंबर दिया था। पुलिस के अनुसार, सिद्दीकी ने उदिता को वस्तुवार (आइटम वाइस ) बिल देने की बात कही थी। बताया गया है कि उदिता जब सिद्दकी