सीतापुर:देशी,विदेशी,माॅडल शाॅप एवं बियर शाॅप की चेकिंग अवश्य करा ली जाये- जिलाधिकारी
(जीएनएस) जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आबकारी विभाग कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि जनपद में स्थित सभी देशी, विदेशी, माॅडल शाॅप एवं बियर शाॅप की चेकिंग अवश्य करा ली जाये एवं इस बात की पुष्टि करा ली जाये कि जिस स्थल हेतु दुकान आवंटित है उसी स्थल पर उसका संचालन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी निर्देश